कपिल बासुदेवा / नगरोटा बगवां
विधायक अरुण कुमार कूका नेनगरोटा बगवां बॉयज स्कूल में नव निर्मित हट्स का उद्घाटन किया व प्रधानचार्य श्री देवेंद्र सिंह मामू को उनके द्वारा गत तीन वर्षो में विद्यालय में करवाये गए अतुलनीय कार्यो के लिये ,व लॉक डाउन के दौरान उनके द्वारा स्टाफ सहित की गई समाज की सेवा के लिये , प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ सदस्यो को बधाई दी व विद्यालय सौंदर्य के लिये किये गए समस्त कार्यो के लिये प्रधानचार्य व उनकी समस्त टीम की प्रशंसा भी की। इस मौके पर उनके साथ श्री संजीव पाल, विक्की सोनी, अमृत कटोच, अनिल भंडारी, मनु भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।