कमल गुप्ता। बैजनाथ
विधायक मुलखराज प्रेमी की गृह पंचायत धानग के लोग कई दिन से पानी न मिलने से परेशान हो कर आखिरकार धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना था कि अब तो हद ही गई है कि एक विधायक के घर के पास के लोगों को तीन-तीन दिन तक पानी न मिलने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
पूर्व विधायक किशोरी लाल ने तंज कसते हुए कहा है कि विधायक के गृह क्षेत्र में यह हाल है तो बाकी क्षेत्र का कैसे होगा। उधर, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता संजय ठाकुर का कहना है कि विभाग ने 600 मीटर नई पाइप डाली है। पाइपों को जोड़ते समय कुछ समस्या रह जाती है। उन्हें ठीक करवाया जा रहा है। जल्द ही ग्रामीणों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा।