बिलासपुर: अनूप शर्मा :
पूर्व वन मंत्री एवं विधायक श्री नयना देवी चुनाव क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने प्र्रदेश सरकार एवं बिलासपुर जिला प्रशासन को दस दिन का अल्टीमेटम देेते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने एम्स एवं श्री नयना देवी क्षेत्र में चल रहे भानूपली रेलवे प्र्रोजेक्ट मे प्रभावित , विस्थापित व स्थानीय लोगों को दिए रोजगार के मुददे पर अपनी स्थित स्पष्ट नहीं की तो वह आगामी रणनीति तय करेंगे।
जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने बिलासपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दो दिनों में श्री नयना देवी विस क्षेत्र का दौरा किया । जिस कारण उन्हें लोगों का दुख दर्द को सांझा करने का मौका मिला। उन्हें लोगों ने बताया कि चंगर क्षेत्र में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट में स्थानीय प्रभावित , विस्थापित व स्थानीय लोगों की अपेक्षा बाहरी लोगों को रोजगार दिया गया है तथा इन लोगों की अनदेखी की गई है और न ही इन लोगों की गाडियां भी नहीं की गई है।
इसके स्थान पर पंजाब के लोगों की गाडियां लगाई गई है। इसके अलावा उन लोगों की गाडियां लगाई गई है। जिनकी राजनैतिक पहुंच है। उन्होंने इस मसले पर प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने इस मसले पर एमओयू क्यों नहीं साईन नहीं किया। इन प्रोजेक्ट में 70 प्रतिशत रोजगार मिलना चाहिए था। लेकिन यहां पर लोगों की अनदेखी की गई है। यही हाल एम्स कोठीपुरा का है।
जहां पर स्थानीय लोगों की अपेक्षा हमीरपुर व उना के लोगो को तरजीह दी जा रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन यह सूची जारी करे कि रेलवे व एम्स मे कितने स्थानीय व प्रभावित लोगों को रोजगार दिया गया। व कितने लोगों की गाडियां लगी। उन्होंने प्रदेश सरकार द्धारा बार-बार कर्ज लेने पर भी सवाल उठाए तथा कहा कि अगर प्रदेश सरकार आने वाले दो वर्षो तक इसी तरह कर्ज लेती रही तो प्रदेश इससे दिवालिया हो जाएगा।
उन्होंने इस अवसर पर भाजपा राष्टरीय अध्यक्ष जेपी नडडा से भाखडा विस्थापितो से जुडे मसलो के समाधान करवाने की मांग की है। इस अवसर उन्होंने अन्य मुददों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान व पूर्व विधायक बिलासपुर सदर तिलक राज शर्मा भी उपस्थित रहे।
पूर्व वन मंत्री एवं विधायक श्री नयना देवी चुनाव क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने श्री नयना देवी एक बडे नेता के ईशारे पर श्री नयना देवी मंदिर न्यास का एक करोड रूपये का फिक्स डिपोजिट किस आधार पर आंनदपुर स्थित एक बडे निजी बैंक में जमा करवाया। उन्होंने उपायुक्त से इस मसले पर जांच की मांग की है। ताकि इस मामले की सही तस्वीर सामने आ सके।