अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर में शनिवार को सीएमओ कार्यालय में सदर विधायक सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता में स्थानीय शहर के डियारा सेक्टर व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में फैले दस्त रोग की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई गई। इसमें जल शक्ति विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर परविंदर सिंह, सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
बैठक में विधायक सुभाष ठाकुर ने दस्त रोग के आउटब्रेक के ताजा हालात की समीक्षा की तथा उन्होंने इसके होने के कारण के बारे में दोनों विभागों से जानकारी प्राप्त की। दोनों विभागों द्वारा इसके कारणों को जानने के लिए पानी के सैंपल परीक्षण करवाए गए तथा ये पानी के परीक्षणअलग-अलग लैबोरेटरी द्वारा करवाए गए हैं।
दोनों विभाग के अधिकारियों ने बताया ये पानी के सैंपल परीक्षण के लिए पानी के स्रोतों, पानी के भंडारण टैंक व लोगों के घरों से नल के पानी के लिए गए थे। सैंपल परीक्षण की रिपोर्ट में पानी की रिपोर्ट सही पाई गई यानी अलग-अलग लैबोरेटरी से परीक्षण कराने के बावजूद पानी पीने योग्य पाया गया।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब दस्त रोग के मरीजों की संख्या कम हो रही है और काफी हद तक कम हो गई है और आज दस्त रोग का कोई भी रोगी जिला अस्पताल में या अन्य जगह पर दाखिल नहीं है। अतः हालात अब नियंत्रण में हैं। विधायक ने इन 2 विभागों जल शक्ति एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह दिशा-निर्देश दिए हैं कि वे दस्त रोग के फैलने के कारणों की अभी और जांच करें, ताकि इस रोग के फैलने के कारण का पता लगाया जा सके तथा समय रहते उसको ठीक किया जा सके।