सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के चचेरे चाचा रणदीप जम्वाल की कोरोना संक्रमण से मंगलवार सुबह मौत हो गई है। रणदीप जम्वाल बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता थे।
कोरोना संक्रमित होने के बाद वह पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थे, जहां उनका निधन हो गया। वह सुंदरनगर सब स्टेशन उपमंडल में तैनात थे। विधायक राकेश जम्वाल भी बीते दिनों संक्रमण की चपेट में आए थे, लेकिन वह स्वस्थ हो गए थे। बताया जा रहा है कोरोना संक्रमित बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता रणदीप जम्वाल का मंगलवार तड़के पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया।
वह करीब 12 दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थे। 57 वर्षीय रणदीप जम्वाल 28 अक्तूबर को कोरोना पॉजिटिव आए थे। परिजन उन्हें उपचार के लिए नेरचैक मेडिकल कॉलेज ले गए थे। रक्त में ऑक्सीजन का स्तर काफी हद तक गिर चुका था। डाक्टरों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ को रैफर कर दिया था। उन्हें उच्च रक्तचाप की शिकायत भी थी।
पीजीआई में उपचार के बाद भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार तड़के उनका निधन हो गया। रणदीप जम्वाल की अगले साल मार्च में सेवानिवृत्ति थी।