UNA –
ऊना जिला मुख्यालय के क्षेत्रीय अस्पताल में कोविड-19 प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल (COVID-19 Mock Drill) का आयोजन किया गया। रीजनल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमन कुमार शर्मा की अगुवाई में आयोजित की गई, इस मौक ड्रिल में कई चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ और होमगार्ड के जवानों ने भाग लिया। मॉक ड्रिल ( Mock Drill) के दौरान मरीज को एंबुलेंस में अस्पताल लाए जाने से लेकर उसे उपचार दिए जाने तक तमाम चीजों की रिहर्सल करवाई गई।
इतना ही नहीं अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था भी की गई जबकि गंभीर हालत होने पर प्रयोग में लाए जाने वाले वेंटिलेटर आदि उपकरणों को भी मॉक ड्रिल में प्रयोग किया गया। गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 (COVID-19) के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन करने के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाते समय फेस मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की हिदायत जारी की गई है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार कोविड-19 प्रबंधन (COVID-19 Mock Drill) के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 नियंत्रण के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले तमाम उपकरणों की भी न केवल जांच की बल्कि उन्हें प्रयोग किया गया। उन्होंने जिला वासियों को संदेश दिया कि कोविड-19 से बचाव के लिए फेस मास्क का उपयोग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अनिवार्य रूप से करें जबकि सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का एक बार फिर पालन करते हुए कोविड-19 को पहले की तरह हराने में अपनी भूमिका अदा करें।