यूपीएससी 2019 सिविल सर्विस एग्जाम के नतीजों में चुने गए कुल 829 अभ्यर्थियों में से एक ऐसी मॉडल का भी नाम शामिल है, जो मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं यूपीएससी की परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल करने वाली ऐश्वर्या श्योराण की। उनकी मां का सपना था कि उनकी बेटी ऐश्वर्या रॉय की तरह मिस इंडिया बनें, इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी ऐश्वर्या रखा। लेकिन, ऐश्वर्या का सपना शुरू से ही सिविल सर्विसेज में जाने का था।
“Civil Services had always been my dream,” says Aishwarya Sheoran, Miss India 2016 finalist.#MissIndia #congratulations #Finalist #civilservices pic.twitter.com/EHPZINnPB7
— Miss India (@feminamissindia) August 5, 2020
बता दें, मिस इंडिया के 21 फाइनलिस्ट में चुन ली गई थी। मगर वह हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थी। सबसे रोचक बात तो यह है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता पाई है। उन्होंने फ़ोन और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर सारा फोकस अपनी तैयारी पर दिया। ऐश्वर्या साइंस की छात्रा थी लेकिन, उन्होंने श्रीराम कॉलेज आफ कॉमर्स से अपनी पढ़ाई की। उनके पिता कर्नल अजय कुमार एनसीसी तेलंगाना बटालियन के कमांडिंग आफिसर हैं। ऐश्वर्या का कहना है कि आर्मी में महिलाओं को सीमित संख्या में मौके दिए जाते हैं लेकिन सिविल सेवाओं में ऐसा नहीं है।