हिमाचल दस्तक, महिंद्र सिंह। बग्गा-कुठेड़
उपमंडल कोटला के अंतर्गत और नगरोटा सूरियां ब्लॉक के अधीन पड़ने वाली ग्राम पंचायत सिहुंनी में एक धांधली का मामला सामने आया है। कीकर सिंह पुत्र बेली राम गांव व डा. बग्गा तह ज्वाली, ने सिहुंनी पंचायत के कार्यो के लिए अपने ट्रैक्टर से प्राप्त सामग्री की ढुलाई की है, लेकिन पैसों का भुगतान किसी और के बैंक खाते में कर दिया। जब कीकर सिंह ने इसकी जांच पड़ताल आरटीआई (RTI) ली, तो उसमें ये पाया गया कि पैसे किसी और के खाते में डाले गए है।
कीकर सिंह जब इस मसले को खण्ड विकास अधिकारी नगरोटा सूरियां और अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा स्थित धर्मशाला में लेकर गए तो उन्होंने इसके गहनता से छानवीन करवाई। जिसमे यह पाया गया कि शिकायतकर्ता की शिकायत सही है, और उन्होंने सिंहुनी पंचायत सचिव को इसका भुगतान शीघ्रता से करने के आदेश पारित कर दिया है।
वहीं, सचिव सिहुंनी का कहना है कि यह सारा घटनाक्रम मेरे कार्यकाल में नही हुआ है, सरकारी कागजों में किसी और के नाम से और किसी और के खाते में भुगतान हो चुका है। इसलिए मैं एक काम का दो बार भुगतान नहीं कर सकता और सचिव ने अपना जवाब खण्ड नगरोटा सूरियां को भी भेज दिया है।