-
यूपी निवासी को सिर में लगे दो टांके
-
एक सप्ताह पहले भी नवजात बच्ची पर किया था हमला
हिमाचल दस्तक,अनुराग गुप्ता। धौलाकुआं : पांवटा साहिब के माजरा में एक बंदर ने रामलीला का मंचन करने आए यूपी के कलाकार को नोच लिया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार किया गया। बंदर के हमले से उसे सिर पर गहरा जख्म होने के कारण 2 टांके भी लगाए गए।
बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले भी एक बंदर ने नवजात शिशु को नोच कर बुरी तरह घायल कर दिया था। जानकारी के अनुसार जाबिर अपनी नवजात बेटी खुशबू को लेकर घर के बाहर बैठी थी कि अचानक बंदर ने उन पर हमला कर बच्ची को नोच लिया। बच्ची को पड़ोसी सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया तथा रेबीज का इंजेक्शन लगाया।
पांवटा वन मंडल के डीएफओ कुणाल ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि ऐसा हुआ है तो बंदरों को पकडऩे के लिए वन विभाग की ओर से पिंजरे लगाए जाएंगे।
Discussion about this post