जिला पुलिस की नाक तले रोजाना जूए का लाखों का कारोबार, बिग बाजार, सब्जी मंडी, हनुमान चौक समेत अन्य ठिकानों पर लूटे जा रहे हैं लोग , पंजाब में शिकंजा कसने के बाद जुआ माफिया की प्रदेश में दस्तक , स्थानीय लोगों की शह पर चल रहा है कारोबार, लुट रहे हैं कामगार
राकेश ठाकुर/विक्रम ठाकुर। बद्दी : पंजाब में जुआ माफिया की शिकंजा कसने के बाद अब इन लुटेरों ने प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में दस्तक दी है। त्यौहारों के सीजर के बीच बीबीएन में लूट के आधा दर्जन से अधिक अड्डे सरेआम बेखौफ चल रहे हैं। खुद हो हाईटेक और चुस्त दुरूस्त कहने वाली जिला पुलिस की नाक तले रोजाना लाखों का जूए का कारोबारा चल रहा है।
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के साथ चक्का रोड़ पर बिग बाजार के साथ लगती बिल्डिंग की दुकानों में सरेआम जूए के इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। इसके अलावा सब्जी मंडी, हनुमान चौक समेत आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रवासी कामगारों की कमाई को दोगुना करने का लालच देकर लूटा जा रहा है। हैरानी तो इस बात की है कि पुलिस को इस कारोबार की भनक होने के बावजूद भी इन पर शिकंजा कसने की बजाए पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। जबकि स्थानीय और रसूखदार लोगों की शह पर पंजाब के लोग इस लूट के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।
दस्तक की दबिश से मची अफरातफरी, मौके से भागे लोग
इन लुटेरों के हाथों लुट चुके कामगारों की जानकारी के आधार पर जब टीम दस्तक ने इन ठिकानों पर दबिश दी तो यह अड्डे गेम लगाने वाले लोगों से भरे पड़े थे। जैसे ही दस्तक का कैमरा इन अड्डों पर चला चारों और अफरातफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए। इन अड्डों के संचालकों के हाथ पांव फूल गए और मौके पर जमा रकम को बटोर यह वह भी दुकानों के शटर लगाकर निकल लिए। टीम दस्तक ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी की। जूए के हर एक अड्डे पर शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक दो से ढाई तीन लाख रूपये की रकम लूटी जाती है।
दाल फुल्के की दुहाई देकर स्थानीय आकाओं ने टीम दस्तक को घेरा
अड्डा संचालकों ने अपने स्थानीय आकाओं को टीम दस्तक की कार्रवाई की जानकारी दी तो स्थानीय आकाओं ने टीम दस्तक को घेर लिया और जूए के इस कारोबार की पैरवी करने लगे। हैरानी तो इस बात की है कि रोजाना स्थानीय लोगों और प्रवासी कामगारों के खून पसीने की कमाई को लूटने वाले अपने दाल फुल्के की दुहाई देने लगे। अड्डा संचालकों ने तो यहां तक भी दावा किया गया कि स्थानीय आकाओं के साथ साथ पुलिस से लेकर कुछ तथाकथित पत्रकारों को वह चढ़त चढ़ा रहे हैं।
हर हफ्ते लाखों रूपये चढ़त के नाम दिए जाने का दावा किया गया। इतना तक कहा कि के कोई कुछ भी कर ले यह कारोबार बंद नहीं हो सकता। हिमाचल दस्तक टीम ने मौके पर किए गए आप्रेशन के फोटो और वीडियो एसपी बद्दी को मुहैया करवाए हैं। दस्तक ने जिला पुलिस कप्तान से यह सवाल भी किया कि आखिरकार कैसे लूट का यह कारोबार बेरोकटोक चल रहा है।
जिला पुलिस की टीम ऐसे अड्डों पर पहले भी छापेमारी कर चुके है और मौके से कैश तथा जूआ खिलाने में प्रयोग होने वाले चार्ट तथा अन्य सामान बरामद किया गया था। टीम दस्तक ने जिन ठिकानों की जानकारी दी है उन पर जल्द छापेमारी की जाएगी।
—– रोहित मालपानी, एसपी, जिला पुलिस बद्दी।