मोटरसाइकिल-स्कूटी की टक्कर, एक जख्मी
झंडूत्ता। झंडूत्ता पुलिस थाना क्षेत्र के तहत मोटरसाइकिल और स्कूटी की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को दीपक शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा निवासी गांव सस्तौल डाकघर विजरौली तहसील महुआ जिला बिहार जांगला से कारपेंटर का काम कर मोटरसाइकिल (एचपी 23 0697) से अपने क्वार्टर झंडूता आ रहा था कि टिक्कर के पास स्कूटी से टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Related
Discussion about this post