राजीव भनोट।ऊना : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को पंजावर में मीनाक्षी के घर पहुंच कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और परिजनों के साथ संवेदनाएं जताई।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मीनाक्षी की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई है, ऐसे में पूरे मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि पुलिस को कड़ाई से मामले की जांच करनी चाहिए, ताकि दोषियों को सजा मिल सके ।इस मौके पर रोते बिलखते परिजनों को मुकेश में हौसला दिया और कहा कि वे हर समय उनके साथ खड़े हैं।