हिमाचल दस्तक। जोगिंद्रनगर
जोगिंद्रनगर के एसडीएम एवं नप कार्यकारी अधिकारी डॉ. मेजर विशाल शर्मा द्वारा नप के सभी वार्डों की समस्याओं को वार्ड के पार्षदों के साथ जाकर जानने के लिए एक नई शुरुआत की है।
इसके तहत बुधवार को नप के वार्ड नंबर 4 की पार्षद शिखा के साथ मिलकर नप कार्यकारी अधिकारी ने दौरा किया एवं वार्ड नंबर 4 की समस्याओं को जानने की कोशिश की।
इस दौरान वार्ड नंबर 4 की पार्षद शिखा द्वारा वार्ड नंबर 4 में स्थापित नाले पर जाला डालने, कूड़ा निष्पादन की समस्या, कैमरा लगाने, वॉल पेंटिंग बनाने एवं पहाड़ी रास्ते पर तेज रोशनी वाली लाइट स्थापित करने की बात एसडीएम जोगिंद्रनगर के समक्ष रखी गई।
मेजर डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि हर वार्ड की समस्याओं को जानने व उन्हें सुलझाने के उद्देश्य से वे नप का सभी वार्डों में नप पार्षदों के साथ मिलकर दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान संबंधित वार्ड में जो भी समस्याएं पाई जा रही हैं, उनमें से कुछ का मौके पर निपटारा किया जा रहा है व कुछ को सुलझाने के लिए नप अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वार्ड नं 4 में जो समस्याएं व विकास कार्य पार्षद शिखा द्वारा बताए गए हैं, उन्हें हल कर पूर्ण कर दिया जाएगा। इसके बाद उनके द्वारा वार्ड नं. 3 की एनएसी मार्केट का दौरा भी किया गया। इस दौरान उन्होंने हर दुकान में जाकर दुकानदारों को उनकी दुकानों में आ रहे बारिश के पानी की वजह से आ रही दिक़्क़तों बारे भी जानकारी ली।