हत्या के पीछे कारणों का पता करने में जुटी पुलिस
हिमाचल दस्तक, अशोक ठाकुर। पठानकोट
पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर कोटली फार्म में पूर्व मंत्री रमन भल्ला के फार्म हाउस पर पिछले 10 वर्षों से चौकीदार का काम कर रहे व्यक्ति का रात्रि समय संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह मौके पर पहुंचे डीएसपी देहाती सुलखान सिंह, थाना सदर पुलिस के प्रभारी बलविंदर, एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि सुबह उन्हें घटनास्थल से ही किसी का फोन आया कि कोटली स्थित पूर्व मंत्री रमन भल्ला के फार्म हाउस पर चौकीदार का कार्य कर रहे व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच कर उन्होंने शव की पहचान वरयाम सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी नौशहरा खुर्द के रूप में हुई है, और वह पिछले 10 वर्षों से फार्म हाउस पर चौकीदार का कार्य कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार फार्म हाउस में जो व्यक्ति काम करते हैं। एक तो दर्शन कुमार पुत्र चैन राम निवासी कोटली जो माली का कार्य करता है, और दूसरा वरयाम सिंह पुत्र मंगल सिंह दोनों ही पिछले लंबे समय से यहां पर कार्य कर रहे हैं। पुलिस ने मृतक वरयाम सिंह के सबके फिंगरप्रिंट्स टीम को बुलाकर पूरी बारीकी के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। थाना सदर पुलिस की ओर से मृतक के पुत्र विजय कुमार के ब्यानों के आधार पर धारा 302 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
वरयाम सिंह के पुत्र विजय कुमार ने बताया कि उसका पिता एक रोज पहले ही सुबह घर गया था और रात घर पर ठहर के दूसरे दिन सुबह घर से फिर काम पर लौटा था। उसने बताया कि वह अक्सर ही अपने पिता को बोलते थे कि जो है काम पर ना जाने के लिए रोकते थे। उस रोज भी उसने अपने पिता को बोला कि पापा काम पर नहीं जाना लेकिन वह ना माना और फिर से फार्म हाउस पर काम करने के लिए लौट आया।
वही मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने बताया कि वरयाम सिंह पिछले लंबे समय से चौकीदार का काम कर रहा था। वह अक्सर ही अपनी ड्यूटी को लेकर पूरा ही चौकस रहता था। उन्होंने बताया कि एक रोज पहले ही वह फार्म हाउस से होकर गए थे, तब वह अपनी ड्यूटी पूरी चौकसी के साथ कर रहा था। वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मसले को लेकर पुलिस हर एक पहलू को पूरी बारीकी से जांच करें। उन्होंने कहा कि मृतक राम सिंह की पुत्रवधू गांव की सरपंच है, और राजनीतिक रंजिश को भी लेकर पुलिस पूरी गंभीरता के साथ जांच करें।
Discussion about this post