सुंदरनगर के विधायक ने विधिवत पूजन व रिबन काटकर शोरूम का उद्घाटन किया
हिमाचल दस्तक, सुंदरनगर : जिला मंडी के सुंदरनगर शहर के प्रसिद्ध मोबाइल एवं असेसरीज विक्रेता म्यूजिक वर्ल्ड ने एक और धमाका कर दिया है। सुंदरनगर शहर के मुख्य बाजार भोजपुर में म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा एक अन्य एक्सक्लूसिव शोरूम खोल कर लोगों को एक ही छत के नीचे उत्तम क्वालिटी के मोबाईल फोन, स्मार्ट टीवी और असेसरीज मुहैया करवा दिए हैं। जानकारी देते हुए म्यूजिक वर्ल्ड के एमडी नितिन महाजन ने कहा कि इस एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल द्वारा विधिवत पूजन व रिबन काटकर शोरूम का उद्घाटन किया गया। नितिन महाजन ने कहा कि इस नए खुले शोरूम में लोगों को बेहतरीन एवं एक्सक्लूसिव मोबाइल फोन, अकाई एलईडी, स्मार्ट टीवी के साथ-साथ एक्सेसरीज उपलब्ध होंगी।
एमडी नितिन महाजन ने कहा कि लोग आनलाइन शौपिंग के बजाए स्थानीय दुकानों से ही खरीददारी करें। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश सरकार को जीएसटी और टैक्स का फायदा होने से प्रदेश सहित देश की आर्थिकी को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने लोगों से एक्सक्लूसिव शोरूम में कई अन्य आफरों का भी फायदा उठाने की अपील की है।