हिमाचल दस्तक। नादौन
नादौन-हमीरपुर रोड पर वीरवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। नादौन-हमीरपुर रोड पर नौहंगी के पास तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने बाइक टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये दोनों युवक हमीरपुर के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार आदित्य वार्ड नंबर-5 और शिखर वार्ड नंबर-4 हमीरपुर का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ नीरज राणा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई थी। गौर हो कि इस हादसे में बाइक भी जलकर राख हो गई।