रविंद्र चंदेल/हैप्पी जामरा। नादौन
प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के साथ स्कूल खुल गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हथोल के प्रिंसिपल यशवीर धीमान ने पीटीए की बैठक बुलाकर अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई बारे चर्चा की तथा बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से कोविड नियमों का पालन करते हुए कैसे की जाए, इस बारे विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने अभिभावाकों से सहयोग दिए जाने का आग्रह किया। ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों को आ रही समस्याएं व डॉट्स को दूर करने के लिए ही स्कूल में गु्रप्स में आकर शिक्षकों से समस्याओं को साझा किया जा सकता है।
यशवीर धीमान ने बताया कि प्लस टू तक कुल 63 छात्र हैं। उन्हें स्कूल में सेशन के हिसाब से ही बुलाया जा रहा है और उन्हें अलग-अलग गु्रप्स में पढ़ाया जा रहा है। बच्चों को स्कूल आने पर थर्मल स्कैनिंग करके प्रॉपर तरीके से सेनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।