रविंद्र चंदेल/हैप्पी जामरा। नादौन
नेशनल हाईवे-70 से गांव कुठार से रक्कड़-कल्लर-भट्ठा संपर्क मार्ग वाया गवर्नमेंट कॉलेज मार्ग को लोक निर्माण विभाग के अधीन लाने की कवायद शुरू हो गई है। यदि यह संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन आ जाता है तो लोगों को काफी सहूलियत होगी। एक तो सड़क पक्की होगी और इसके दोनों ओर पानी की निकासी के लिए नालियों का भी निर्माण होगा।
इस संपर्क मार्ग को लेकर लोक निर्माण विभाग की टीम एसडीओ नरेश कौशल के नेतृत्व में मौका पर पहुंची और करीब 5 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क का पैदल सर्वे किया। उनके साथ भरमोटी खुर्द पंचायत के प्रधान प्रियतोष निशु जाट भी मौजूद रहे।
प्रियतोष जाट ने सरकार व विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस कार्य को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाए, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके।
एसडीओ नरेश कौशल ने बताया कि इस संपर्क सड़क का ट्रांजिट सर्वे किया गया है। यदि इस संपर्क सड़क का प्रारूप फाइल हो जाता है तो जिन लोगों की जमीन इस सड़क में आएगी, उन्हें एफिडेविट देना होगा कि उन्हें हमारी भूमि से सड़क निर्माण की कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने बताया कि इसकी डीपीआर तैयार होने के बाद ही इस पर आने वाली लागत का पता चल पाएगा।