रविंद्र चंदेल/हैप्पी जामरा। नादौन
लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। जयराम सरकार ने इसके लिए हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट व बेंबो प्रॉडक्ट्स सहित अनेकों प्रॉडक्ट्स के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं शुरू की हैं।
यह बात प्रदेश लघु आयोग के चेयरमैन संजीव कटवाल, खादी बोर्ड के चेयरमैन पुरुषोत्तम गुलेरिया व हिमफेड के चेयरमैन रतन पाल ने नादौन विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बबली, राष्ट्रीय सदस्य हुकम सिंह बेंस, पद्मश्री अवॉर्डी करतार सिंह सोंखला, परीक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील शर्मा के अलावा राजेश रिंकू, अंकु परमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कटवाल ने कहा कि उत्पादों की मार्केटिंग के लिए अमेजॉन से एमओयू साइन किया गया है, ताकि प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग की समस्या का समाधान हो सके और प्रॉडक्ट की बिक्री की सुविधा के साथ-साथ उत्त्पादकों को अच्छा प्लेटफॉर्म भी मिल सके। इसलिए लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए।
युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष बनाने व स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके लिए करोड़ों की लागत से धर्मपुर व चामुंडा में प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं, जहां कई प्रकार के प्रॉडक्ट्स की ट्रेनिंग के साथ-साथ प्रॉडक्ट भी तैयार किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रशिक्षण केंद्र देहरा में भी शीघ्र ही शुरू होने वाला है।
इन प्रशिक्षण केंद्रों में लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दक्ष ट्रेनर्ज द्वारा दिया जा रहा है। ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनीज को 300 रुपये व ट्रेनर को एक हजार रुपये रोजाना दिए जा रहे हैं।
कटवाल ने कहा कि हैंडलूम के क्षेत्र में हिमाचल की अपनी अलग से पहचान है। कुल्लू का घाघरा 20 लाख रुपये तक बिक रहा है। उन्होंने कहा कि उत्त्पादों की मार्केटिंग के लिए भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उत्पादकों को किसी प्रकार की समस्या न आए और दाम भी अच्छे मिल सकें।