रविंद्र चंदेल / हैप्पी जामरा। नादौन
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि करोड़ों की लागत से निर्मित उपमंडल के मिनी सचिवालय और अस्पताल भवन जल्द ही जनता को समर्पित किए जाएंगे।
इन भवनों का शनिवार को अग्नहोत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन भवनों का लोकार्पण करने के साथ ही 34 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले नादौन के अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर का शिलान्यास भी करेंगे।
अग्निहोत्री ने कहा कि उपमंडल के नवनिर्मित मिनी सचिवालय में एसडीएम ऑफिस, बीडीओ कार्यालय, सुगम सेंटर, तहसील परिसर, कोर्ट, हॉर्टिकल्चर कार्यालय, ब्लॉक कृषि कार्यालय, रोजगार कार्यालय, शिक्षा विभाग के ऑफिस सहित अन्य सभी सरकारी कार्यालय और कॉन्फ्रेंस हॉल की सुविधा मौजूद होगी।