कपिल वासुदेवा। नगरोटा बगवां
पूर्व मंत्री जीएस बाली के जन्मदिन पर 60000 पौधे बांटे जाएंगे। इसी उपलक्ष्य में वीरवार को जीएस बाली ने ओबीसी भवन में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज किया।
पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार बाल मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा, परंतु इस बार पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए अच्छी प्रजाति के जामुन, आम, नींबू और अमरूद के पौधे सहारनपुर, आगरा से मंगवाए गए हैं। हर परिवार को तीन-तीन पौधे देने का काम आज से शुरू किया गया है। इसके अतिरिक्त 27 जुलाई को ओबीसी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।