चंद्र ठाकुर। नाहन
जिला कांग्रेस कमेटी ने देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसान विरोधी 3 कानूनों को निरस्त करने की मांग की। निर्धारित मूल्य से कम खरीद न हो इसके लिए संसद में कानून बनाया जाए और निर्धारित मूल्य से कम खरीद पर सजा का प्रावधान कानून में किया जाए।
जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक बुधवार को कांग्रेस भवन नाहन में जिलाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार व हिमाचल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए तथा तीनों कानूनों को रद कर देना चाहिए क्योंकि यह तीनों कानून किसानों के हक में नहीं हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह, हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष इकबाल मोहम्मद, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव आशिक मोहम्मद, पार्षद विरेंद्र पासी, पूर्व जिला परिषद सदस्य चैन सिंह, मेलियो पंचायत के उपप्रधान रमजान राणा, पूर्व उपप्रधान बलदेव सिंह, इसरार अहमद, शराफत अली, सलीम मोहम्मद, मुश्ताक अली, हाजी जफर अली, पंडित दिनेश भट्ट, राजकुमार कश्यप, रोशन, मनीराम पुंडीर, धनवीर सिंह, मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा और मनीराम शर्मा उपस्थित थे।