चंद्र ठाकुर। नाहन
डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड की 5वीं मंजिल से वीरवार सायं एक कोरोना संक्रमित मरीज द्वारा छलांग लगाए जाने का मामला सामने आया है। बैंक में तैनात इस व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार नाहन मेडिकल कॉलेज के साथ आयुर्वेद अस्पताल की 5वीं मंजिल जिसमें आइसालेशन वार्ड बनाया गया है, में एक कोरोना मरीज एडमिट था। वीरवार शाम इस कोरोना मरीज ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। मरीज के कूदने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में हडक़ंप मच गया। उसे तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में ले जाया गया। हालत नाजुक होने के चलते उसे वहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
बताया यह भी जा रहा है कि कोरोना मरीज किसी बैंक में तैनात है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मरीज बिल्डिंग के पांचवीं में खिडक़ी पर खड़ा हो गया, जिसे रोकने का भरसक प्रयास किया, मगर उसने आंखों पर मास्क लगा कर छलांग लगा दी। इतने में अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। बताया गया कि आइसोलेशन वार्ड में तैनात एक महिला मरीज ने भी उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना संक्रमित के पांचवीं मंजिल से कूदने की जानकारी मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।