चंद्र ठाकुर। नाहन
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार को नाहन विधानसभा के धारटी क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान संपर्क मार्ग शिल्ली का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने निहोग से बोरलीघाट सड़क का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने कहा कि धारटी क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य, ऐतिहासिक और रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे धारटी के ग्रामीण दशकों तक सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार करते रहे किंतु पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने धारटी की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने धारटी को मात्र वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, किंतु जनमानस की जरूरतों, आवश्यकताओं और महत्वाकांक्षाओं की कभी परवाह नहीं की।