चंद्र ठाकुर। नाहन
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में मनाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारियों के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ समारोह आरंभ होगा। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान फ्रंटलाइन वॉरियर्स जिनमें पुलिस, स्वास्थ्य, होमगार्ड, सफाई कर्मचारी शामिल हैं, को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त इस मौके पर आयुर्वेदिक विभाग द्वारा आयुष किट प्लस लांच की जाएगी और घर पर ही आयुष काढ़ा तैयार करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। समारोह में आपदा प्रबंधन सिरमौर, स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जानकारी प्रदान की जाएगी।