चंद्र ठाकुर। नाहन
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिले में 6 अगस्त को साक्षात्कार होंगे। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जीएस चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की छंटनी तथा चयन के लिए उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय नाहन में 6 अगस्त को प्रात: 11 बजे साक्षात्कार होंगे।
इच्छुक उम्मीदवार हिमाचल उद्योग विभाग के वेबसाइट पर 5 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए जिला सिरमौर में 9 करोड़ रुपये सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत उद्योग या सेवा क्षेत्र में उपक्रम स्थापित किए जा सकते हैं।
इस योजना में 60 लाख तक के प्रोजेक्ट मंजूर किए जा सकते हैं, जिसमें 25 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। 18 से 45 वर्ष तक के इच्छुक उद्यमी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।