चंद्र ठाकुर। नाहन
एनएसयूआई की जिला सिरमौर इकाई ने नाहन स्थित महिमा लाइब्रेरी को छात्रों के लिए जल्द खोलने की मांग की है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न मांगों को लेकर वीरवार को नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा की अगुवाई में उपायुक्त सिरमौर से मिला।
इस मौके पर एनएसयूआई ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि महिमा लाइब्रेरी को जल्द छात्रों के लिए खोला जाए। विपुल ने कहा कि महिमा लाइब्रेरी कोरोना महामारी के बीच लंबे समय से छात्रों के लिए बंद है।
इस वजह से छात्र लाइब्रेरी का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। सैकड़ों छात्र इस लाइब्रेरी में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसके अलावा एनएसयूआई ने जिला के सभी महाविद्यालयों के छात्रों को आने-जाने के लिए सरकारी बस सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई।
इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सुमित राजपूत के अलावा अतुल चौहान, विनोद ठाकुर, अखिल चौहान, निखिलेश, अनिल राणा, प्रदीप, सचिन, तनुज, आदित्य, साहिल, देवराज, अमित चौहान, प्रियांशु, रजनीश व पवन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिले के सभी कालेजों में गठित होगी कार्यकारिणी
एनएसयूआई के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन नाहन में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी भी मौजूद रहे।
बैठक में जिला सिरमौर के कई एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल हुए। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि कुछ ही दिनों में जिला के सभी कॉलेजों में कैंपस कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। साथ ही छात्रों की समस्याओं संबंधी हर तरह के मुद्दों को सरकार व प्रशासन के समक्ष जोर-शोर से उठाया जाएगा।