चंद्र ठाकुर। नाहन
राजेंद्र सैणी को हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्स यूनियन नाहन क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सुरेश कुमार को प्रधान और राजेंद्र शर्मा को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूनियन के त्रैवार्षिक चुनाव बुधवार को नाहन में प्रांतीय अध्यक्ष मिलाप चंद चौधरी और प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुए।
कार्यकारिणी में राजेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, सोहन लाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चरण कपूर, नरेश कुमार, जय प्रकाश, संदीप कुमार को उपप्रधान, भारत भूषण को सह सचिव, रणदेव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह काकू राम को सह-कोषाध्यक्ष, जगदीश कुमार को संगठन मंत्री, कपिल देव को सह संगठन मंत्री, जोगिंद्र सिंह को मुख्य सलाहकार, सतपाल शर्मा को सह सलाहकार, सुनील शर्मा को को प्रवक्ता, जगदीश चंद को सह प्रवक्ता, सुरजीत सिंह को लेखाकर, राजेश कमार को प्रेस सचिव और धर्मपाल को सह प्रेस सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा राजेश, अंकित कुमार, रोहित, नरेंद्र सिंह, भगवंत सिंह, शांति स्वरूप, रूपेंद्र, पंकज, दलीप सिंह, प्रताप सिंह, विरेंद्र सिंह और रोहित को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महासचिव बालकृष्ण ठाकुर, प्रेस सचिव जगरनाथ ठाकुर, मुख्य सलाहाकार राजेंद्र ठाकुर, उपप्रधान मदन शर्मा और हरबंस लाल उपस्थित रहे। चुनाव के बाद बैठक में उपस्थित यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के डिपो में जो बसें खड़ी हैं, उन्हें चलाया जाए।
वरिष्ठ चालकों के बीओडी से पारित हुए मामलों को तुरंत सर्विस कमेटी में पारित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर निगम के चालकों-परिचालकों के लिए भी मेडी पर्सन एक्ट लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि चालकों के जनवरी माह के वेतन की अदायगी अभी तक नहीं हो पाई है। इसका यूनियन कड़ा विरोध करती है। इसके के अलावा यूनियन प्रदेश के मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से मांग करती है कि 2006 से लंबित 4-9-14 का 38 फीसदी एरियर, डेढ़ वर्ष से लंबित रात्रि भत्ता, मेडिकल बिल, महंगाई भत्ते आदि को भी निगम एक मुश्त में अदा करें।