लवी मेले में तिरस्कार पर कांग्रेस विधायक का एलान, कांग्रेस अध्यक्ष बोले, कुछ अधिकारी भाजपा के आकाओं को खुश करने के लिए कर रहे एजेंट का काम
हिमाचल दस्तक। रामपुर बुशहर : कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और रामपुर के कांग्रेस विधायक नंदलाल ने एलान किया है कि लवी मेले की सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय विधायक को अपमानित करने के मामले में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वह एसडीएम के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाएंगे। उनके विशेषाधिकार का हनन हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकारी आयोजनों में चुने हुए प्रतिनिधियों की अवहेलना करना निंदनीय है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को विधानसभा सत्र में भी उठाया जाएगा। ऐसी घटनाएं रामपुर के अलावा मंडी, सोलन में भी पेश आई हैं। कुछ अति उत्साहित अधिकारी भाजपा के आकाओं को खुश करने के लिए एजेंट का काम कर रहे हैं।
राठौर ने मुख्यमंत्री के रामपुर प्रवास के बारे में भी टिप्पणी की कि एक साल पहले सराहन के समीप बने राई खड्ड पुल का उद्घाटन तो किया जा रहा है लेकिन रामपुर में 8 महीने से बना रामपुर का पार्किंग स्थल अभी उद्घाटन को तरस रहा है जबकि रामपुर पार्किंग की भारी किल्लत से जूझ रहा है। यदि पार्किंग के लोकार्पण पर कोई तकनीकी परेशानी है तो बिना उद्घाटन के ही पार्किंग सुविधा दी जानी चाहिए थी जबकि राई खड्ड पर बने पुल पर करीब एक साल से वाहनों की आवाजाही जारी है सिर्फ नेम प्लेट ही लगनी है।
लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन न करें अधिकारी
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और रामपुर के कांग्रेस विधायक नंदलाल ने चेतावनी दी कि अधिकारी नियम-कायदे के दायरे में रह कर ही काम करें लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन न करें। अधिकारियों को बराबर का सामंजस्य बना कर कार्य करना चाहिए सत्ता तो बदलती रहती है। राठौर ने कहा कि लवी मेला के दौरान प्लाट आवंटन में हेराफेरी के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसके बारे में आरटीआई के माध्यम से जानकारी हासिल कर जांच होगी।
इन्वेस्टर मीट: सकारात्मक परिणाम की संभावना नहीं दिखती
धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट से कोई सकारात्मक परिणाम आने की संभावना नहीं दिखती है जबकि मुख्यमंत्री का दावा है कि इस दौरान 95 हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए हंै लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह सब धरातल पर भी खरा उतरेगा। राठौर बुधवार को किन्नौर से वापसी पर कुछ देर रामपुर में रुके और प्रेस से मुखातिब हुए।
राठौर ने सरकार पर आरोप लगाया कि चोर दरवाजे से प्रदेश की जमीनों का सौदा किया जा रहा है। सरकार का दावा है कि पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को बढ़ावा देने की बात की जा रही है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसमें हमारे प्रदेश के युवाओं को वेटर का काम भी मिल सकेगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता, अनिरुद्ध बिष्ट, शहरी अध्यक्ष ध्रुव शर्मा कि अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।