विजय शर्मा। सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल के धवाल गांव के पास एक नैनो कार (एचपी 33डी-5062) गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 32 वर्षीय युवक रवि कुमार निवासी डडोर बल्ह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ बैठा दूसरा युवक अश्विनी कुमार घायल हुआ है।
सलापड़ पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने मौके पर जाकर जायजा लिया और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। रवि कुमार के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।