हिमाचल दस्तक। शिमला
महंगे प्याज के दिन अब खत्म होने को हैं। प्रदेश में लोगों जल्द राहत मिलेगी। प्याज के बड़े कारोबारियों का दावा है कि आगामी एक सप्ताह में दाम और भी गिरेंगे और लोगों को सामान्य दरों पर प्याज मिलेगा। हालांकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने भी हरियाणा से एक कंपनी से प्याज का आर्डर दिया है, लेकिन अभी तक प्रदेश के उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा है। वहीं पिछले कुछ दिनों में प्याज के दाम गिरने लगे हैं। 130, 120, 110 के इसके बाद यह 100 और 90 रुपये पहुंच गया है।
वहीं छोटा लाल प्याज 80 और अफगानी प्याज 70 रुपये तक पहुंच गया है। नासिक में प्याज की फसल तैयारी पर है और देश की बड़ी सब्जी मंडी जैसे दिल्ली, जालंधर, अंबाला आदि मंडियों में यह प्याज पहुंचने भी लगा है। सब्जी मंडी के थोक विक्रेता एसोसिएशन के प्रधान विशेषवर नाथ का कहना है कि मंहगे प्याज से लोगों को राहत मिलने वाली, प्याज के दाम घटने शुरू हो गए है। चार से पांच दिनों में प्याज 90 रुपये तक पहुंच गया है। लोगों को 70 रुपये किलो तक प्याज मिलेगा। वहीं कुछ महीनों में यह सामान्य कीमतों पर पहुंच जाएगा।