हिमाचल दस्तक, शिमला
29 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुब्लू में राष्ट्रीय खेल मनाया गया। स्कूल में ही चारो हाउस के बीच खेल प्रतियोगिता करवाई गई। यह प्रतियोगिता बॉय सेक्शन और गर्ल सेक्शन के बीच करवाई गयी। इस दोरान मुख्य अतिथि स्कूल प्रिन्सिपल डॉ आसां राम रहे और एसएमसी प्रधान दयानन्द राणा के साथ एक्स एसएमसी प्रधान सेवक राम और बच्चों के अभिभावकों ने भी खेल का मज़ा लिया।
खेल का उद्धघाटन समारोह में डॉ आसां राम ने कहा कि खेल की भावना से बच्चों में नेतृत्व भावना विकसित होती है इसके साथ ही बच्चे बहुत सारी सामजिक बुराईयों से भी बचा रहता है।
डॉ साहब ने कहा कि मेरा उद्देश्य बच्चों का सर्वगुण संपन्न बनाना है। जब से डॉ आसां राम जी स्कूल का कार्यभार संभाला है डब्लू स्कूल स्टडी के साथ खेल में भी अपना प्रमुख स्थान बना रहा हैं। इस दौरान पूरा टीचिंग स्टाफ और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
कबड्डी का बॉय और गर्ल सेक्शन में पटेल हाउस विजेता रहा। गर्ल सेक्शन में भी पटेल हाउस ने ही बाजी मारी। इतना ही नहीं डब्लू स्कूल के बच्चे जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का भी हिस्सा बने। और डब्लू स्कूल से पहली बार कुश्ती में भावना की राज्य स्तरीय खेल के लिए चयन हुआ है जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साहित और गौरवान्वित है। इस दोरान एसएमसी प्रधान ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा भविष्य आप बच्चों पर ही निर्भर है। इस दौरान सीनियर प्रवक्ता रेश्मा सेन ने बच्चों को शुभकामना दी।