चेतन लता।जंजैहली
नौजवान सभा बगड़ा थाच द्वारा चलाए जा रहे पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत ग्राम पंचायत बगड़ा थाच के विभिन्न क्षेत्रों में 2000 पौधे रोपे गए, जिनमें 1350 देवदार, 400 खनोर, 200 शाढ़ी व 50 बुरांश के पौधे शामिल हैं।
गौरतलब है कि नौजवान सभा ने पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान की शुरुआत 5 जून से की थी और बगड़ा थाच पंचायत में 2000 पौधे रोपने का लक्ष्य नौजवान सभा ने रखा था। सभा के अध्यक्ष रोहित ठाकुर का कहना है कि सभा ने पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में युवक मंडलों व स्थानीय लोगों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया है।