समस्या : कुंदख प्राइमरी स्कूल में मटमैले पानी की आपूर्ति
धर्मचंद वर्मा। मंडी : शिक्षा खंड मंडी सदर दो कटौला के तहत आने वाले कुंदख प्राइमरी स्कूल के नौनिहालों को पिछले कई दिनों से खड्ड का गंदा पानी पिना पड़ रहा है। इससे उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बच्चों को स्वच्छ पानी न मिलने पर एसएमसी ने सवाल उठाया है।
एसएमसी ने विभाग को दो टूक कहा है कि गंदे पानी की जगह स्वच्छ पानी पिलाने की व्यवस्था स्कूल के लिए की जाए। हैरानी यह है कि जो पानी बच्चों को पिलाया जा रहा है उसमें कोई फिल्ट्रेशन की सुविधा नहीं है। हालांकि नजदीकी गांव कुंदख को आईपीएच विभाग बेहतर स्कीम से पानी मुहैया करवा रहा है लेकिन स्कूल के लिए इस स्कीम से पानी मुहैया करवाना आईपीएच विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कुंदख गांव के वाशिंदे स्कूल के लिए अपनी स्कीम से पानी दिए जाने का विरोध कर रहे हैं।
एसएमसी प्रधान सरस्वती ने बताया कि स्कूल के लिए लंबे समय से नजदीकी एक खड्ड से पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा है। एसएमसी का यह भी आरोप है कि आईपीएच विभाग को कई बार इस समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है। उन्होंने शिक्षा विभाग व आईपीएच विभाग से मांग की है कि कुंदख स्कूल के बच्चों को मुख्य स्कीम से पानी मुहैया करवाया जाए और खड्ड से दी जा रही सप्लाई तुरंत बंद की जाए।
क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
एमएल चंदेल जेई आईपीएच का कहना है कि स्कूल के लिए जो पानी मुहैया करवाया जा रहा है वह भी साफ है। पानी खड्ड से लिफ्ट किया जाता है लेकिन स्कूल को सप्लाई से पूर्व क्लोरीनेशन की जाती है। स्कूल की तरफ से पहले भी यह मांग आई थी कि संस्थान को उसी स्रोत से पानी दिया जाए जिससे कुंदख गांव को आपूर्ति होती है लेकिन ग्रामीण इस बात का विरोध कर रहे हैं। सोमवार को कुंदख गांव के लोगों से मिलेंगे और स्कूल के लिए उस स्कीम से पानी मुहैया करवाने पर सहमति बनाने के प्रयास करेंगे। अगर ग्रामीण नहीं माने तो कानूनी प्रक्रिया का भी सहारा लिया जा सकता है।
कुंदख स्कूल की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। मामला ध्यान में आया है। शीघ्र ही आईपीएच विभाग के साथ संपर्क साधकर बच्चों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
-हेमराज, खंड शिक्षा अधिकारी सदर 2