हिमाचल दस्तक। नाहन
केरल के इजीमाला में हुई पासिंग परेड में धारटीधार के एक युवक ने नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर जिला सिरमौर सिरमौर के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से जहां उनके पैतृक गांव धारटीधार के भांबी-भनोत में खुशी का माहौल है, वहीं उनके माता-पिता भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। धारटीधार के पिछड़े क्षेत्र में शुमार भांबी भनोत गांव के नवदीप तोमर ने 13 जून को केरल के इजीमाला नौसेना अकादमी से पासआउट किया। नवदीप के परिवार का इतिहास भी सेना से संबंधित रहा है।