काठमांडू (भाषा)। नेपाल में शुक्रवार को तड़के 4.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। देश के भूविज्ञान विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक विभाग ने बताया कि भूकंप शुक्रवार को तड़के तीन बजकर 51 मिनट पर देश के पश्चिमी क्षेत्र में आया।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 आंकी गई है। इसका केंद्र काठमांडू से करीब 600 किमी पश्चिम में बागलुंग जिले में था। गौरतलब है कि नेपाल में 2015 में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 9,000 लोग मारे गए थे और अन्य 22,000 लोग घायल हुए थे।