भगवान् राम का जन्मस्थल नेपाल में होने का दावा करने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अयोध्या की ही तरह नेपाल में भी राम मंदिर बनाने के निर्देश दिए हैं। देश की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक़, पीएम ओली फोन करके ठोरी और माडी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को काठमांडू बुलाकर भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं। गौर हो, इससे पहले नेपाल के पीएम ओली ने ठोरी स्थित अयोध्यापुरी को भगवान राम का जन्मस्थान बताया था। उन्होंने भारत पर गलत तथ्य के आधार पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या को राम का असली जन्मस्थान बताने का आरोप लगाया था।