अनिल सूद। नेरवा
भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में तैनात जिला शिमला की कुपवी तहसील की धार चांदना पंचायत का जवान अतर राणा अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया।
शहीद की मौत के कारणों की अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पंचायत प्रधान धार चांदना आत्मा राम ने बताया कि अतर राणा 2012 में इंडियन आर्मी की पंजाब रेजिमेंट में भर्ती हुआ था एवं इन दिनों भारत-चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश में तैनात था। बुधवार रात गश्त के दौरान अतर राणा की मौत हो गई एवं वीरवार करीब 5 बजे आर्मी हेड क्वार्टर से शहीद के बड़े भाई दलीप को उसकी शहादत की सूचना दी गई।
आत्मा राम ने कहा कि अनाधिकारिक सूचना है कि शहीद की पार्थिव देह को शुक्रवार शाम तक असम के डिब्रूगढ़ स्थित आर्मी बेस लाया जाएगा, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। इसके बाद पार्थिव देह को हवाई मार्ग से दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ एवं उसके बाद सड़क मार्ग से पैतृक गांव लाया जाएगा।