अनिल सूद। नेरवा
नेरवा-पांवटा मुख्य मार्ग पर रोहाणा के समीप सेब से लदा एक ट्रक बीच सड़क पर पलट गया। जानकारी के अनुसार रोहड़ू से 500 पेटी सेब की लादकर यूपी के गोरखपुर जा रहे ट्रक (यूपी 23टी-9725) की ब्रेक फेल हो गई।
ट्रक ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए ट्रक को ढांक से टकरा दिया। इस दौरान यह बीच सड़क पर पलट गया। उधर तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार ने बताया कि सड़क को खलने के लिए के्रन मंगवाई है। जल्द ही ट्रक को सड़क से हटाकर मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।