एजेंसी। द हेग
नीदरलैंड का एक सैन्य हेलिकॉप्टर अरूबा द्वीप के निकट कैरेबियाई सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उससे इसमें सवार चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई। रक्षा मेंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने बयान में कहा है कि हादसे के समय हेलिकॉप्टर एनएच-90 गश्त पर था और रविवार की दोपहर यह द्वीप के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बयान में कहा गया है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रक्षा प्रमुख लेफ्टिनेंट एडमिरल रोब बाएर ने बताया कि इस हादसे में 34 साल के पायलट एवं चालक दल के 33 साल के एक अन्य सदस्य की मौत हो गई। चालक दल के दो अन्य सदस्य इस हादसे में बच गए। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है। रक्षा मंत्री अंक बिजलेवेल्ड ने ट्वीट कर हादसे में मारे गए चालक दल के दोनों सदस्यों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।