चंद्रमोहन चौहान। ऊना
जिला ऊना प्रशासन ने सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों को नि:शुल्क पीपीई किट्स देने की पहल की है। इसी कड़ी में डीसी ऊना ने हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों को पीपीई किट्स वितरित कीं।
डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान यह वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है और इस काम में रिस्क भी है, इसलिए प्रशासन ने इन्हें पीपीई किट्स देने का निर्णय लिया है, ताकि हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालक और उनके ग्राहक सुरक्षित रहें।
इस वर्ग का काम लंबे दौर तक बंद रहने से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं अब जबकि काम शुरू हो चुका है तो ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें पीपीई किट बांटी जा रही हैं।