ललित ठाकुर। पधर
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में विधायक डलहौजी आशा कुमारी से मिला। इसमें उन्होंने विधानसभा के सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को विधानसभा में रखने का आग्रह किया था।
इस पर विधायक ने कहा था कि वह कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए उनके साथ खड़ी हैं और विषय को जरूर विधानसभा में उठाया जाएगा। हालांकि विधायक ने यह मुद्दा 13 सितंबर को विधानसभा में उठाया, लेकिन सरकार की तरफ से जवाब कर्मचारियों की उम्मीदों के बिलकुल विपरीत है, जिससे कर्मचारियों में रोष है।
20 को राज्य स्तरीय बैठक में बनाएंगे रणनीति
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि 20 सितंबर को संगठन की राज्य स्तरीय बैठक रखी गई है जिसमें संगठन की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक के बाद यह तय किया जाएगा कि संगठन आगे भविष्य में किस तरह की रणनीति पर चलेगा।