ललित ठाकुर। पधर
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ बरोट ब्लॉक की बैठक जिला अध्यक्ष लेखराज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन के संस्थापक नरेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे l बैठक में बरोट ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया l जिसमें सर्व सहमति से प्रधान अजय कुमार महासचिव रामकृष्ण कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रमणि सचिव हंसराज उपाध्यक्ष होशियार सिंह, जिला कार्यकारिणी के लिए श्री अमर सिंह इत्यादि को चुना गया।
राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को अपने वायदे के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली के लिए कदम उठाना चाहिए l नवनियुक्त अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को साथ में लेकर संगठन को मजबूत किया जाएगा तथा जो भी निर्देश जिला व राज्य कार्यकारिणी की तरफ से होंगे l सभी निर्देशों का पालन करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए काम किया जाएगा l
जिला अध्यक्ष लेखराज ठाकुर ने कहा कि बरोट ब्लॉक जिला का 16 ब्लॉक है जिला मंडी में संगठन पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है l बैठक में राज्य से प्रचारक वीरेंद्र ठाकुर जिला कोषाध्यक्ष टेक चंद ठाकुर रंजीत ठाकुर, Padhar ब्लॉक अध्यक्ष सतीश भाटिया कोषाध्यक्ष मनोहर ठाकुर, अमर सिंह दिनेश मानसिंह इंद्रदेव राम कृष्ण प्रकाश जोगिंदर, शेर सिंह, राजेंद्र पाल, रामलाल, राजकुमार, सावित्री, तिलक कमलेश मानसिंह बलिराम जोगेंदर राजेंद्र पाल ईश्वर सिंह राजकुमार अजय कुमार संजय कुमार अरिजीत सिंह जय श्री राम आलम चंद इत्यादि कर्मचारियों ने भाग लिया l