कोच्चि: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने केरल और पड़ोसी राज्यों में हमले की साजिश रचने के लिए छह लोगों को दोषी पाया है, जिन्हें तीन साल पहले इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) द्वारा आतंकी हमला करने की साजिश के मामले में गिरफ्तार किया गया था। दोषी पाए जाने वालों में मनसीद महमूद, स्वालीह मोहम्मद, राशिद अली, रामशाद, सफवान और मोइनुद्दीन शामिल हैं। विशेष न्यायाधीश पी कृष्णकुमार ने हालांकि जसीम को बरी कर दिया।