हिमाचल दस्तक। कुल्लू :
पुलिस ने रविवार को दिल्ली से चिट्टा सप्लायर नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस से जुड़े एक युवा की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी नेश राम से 10.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह पिछले दिन ही चिट्टे की खेप को दिल्ली में एक नाइजीरियन से लेकर आया था।
इसके बाद कुल्लू पुलिस की एक स्पैशल टीम ने रविवार को आरोपी नाइजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया, जिसे कुल्लू लाया जा रहा है। आरोपी के पास कोई पासपोर्ट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि आरोपी भारत में गैर कानूनी तरीके से रह रहा था और पिछले दो माह के अंदर 10 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स की सप्लाई की थी। यह सभी विदेशी नागरिक अभी जेल में बंद हैं। आरोपित की पहचान 26 वर्षीय हेनरी वुचुव उर्फ मार्क पुत्र मैक्सवेल निवासी इमोस्टेट नाइजीरिया के रूप में हुई है। आरोपित पिछले छह साल से दिल्ली में रह रहा था।
कुल्लू में सवा 3 किलो चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
हिमाचल दस्तक। कुल्लू : कुल्लू पुलिस ने 3 किलो 125 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कुल्लू के कराड़सु पंचायत के राउगी नाला के समीप शनिवार रात को पुलिस ने गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी तो उसके पास से तीन किलो 125 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने राउगी निवासी कालू राम को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला की जनता से अपील की है कि इस पहल में पुलिस का सहयोग करें, ताकि कुल्लू में चरस माफिया पर शिकंजा कसा जा सके।
नौहराधार मार्ग पर 15 ग्राम चरस के साथ एक पकड़ा
नाहन। नौहराधार मार्ग पर पुलिस टीम ने गशत के दौरान एक व्यक्ति से चरस बरामद की है। पुलिस थाना राजगढ़ के प्रभारी बलदेव सिंह ठाकुर ने गश्त और सामान्य चेकिंग के दौरान गांव चुरवाधार तहसील राजगढ़ में एक दुकानदार रमेश चंद की दुकान से तलाशी लेने पर 15 ग्राम चरस बरामद की है। जिस पर अभियोग पंजीकृत करके उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ एक खास कार्रवाई की जा रही है, जिसमें भारी मात्रा में नशा बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।