हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
केंद्र की गाइडलाइन के बाद अब हिमाचल सरकार ने भी अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। अब रात नौ से सुबह पांच बजे तक के नाइट कर्फ्यू को हिमाचल में भी हटा दिया गया है।
हालांकि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन के सारे नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे। प्रदेश में प्रवेश करने व प्रदेश से बाहर जाने वालों के लिए अब भी रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी रहेगा।
इसमें सरकार ने कोई छूट नहीं दी है। बाहर से आने वालों के लिए केवल वही लोग संस्थागत क्वारंटीन होंगे, जो 20 हाई लोड शहरों से आएंगे।