- ओपनिंग मैंच में बलटाना ने दी बद्दी को शिकस्त
- घातक नशों की चपेट से बचे युवा पीढ़ी, खेलों की ओर लगाए ध्यान : ठाकुर
हिमाचल दस्तक। विक्रम ठाकुर : बरोटीवाला : सरोज मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ युवा समाजसेवी एंव भायजुमो नेता निशांत ठाकुर ने किया। सूरजपुर पहुंचे निशांत ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा समय में युवा पीढ़ी को घातक नशों से बचने की बेहद जरूरत है। ठाकुर ने कहा कि खेल की युवा पीढ़ी को स्वस्थ रख सकता है और नशे के घातक कहर से बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो युवा पीढ़ी की रूची जिस खेल में हो युवा पीढ़ी उस खेल को चुन सकती है। उन्होंने आयोजकों को 11 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन किया। ओपनिंग मैच में टॉस जीतकर बद्दी की टीम ने 4 ओवर में 47 रन बनाए। जबाब में पीछा करने उतरी बलटाना की टीम ने 4 ओवर में 49 रन बनाकर जीत हासिल की। बलटाना की टीम के विनय को मैन ऑफ दा मैच घोषित किया गया। आयोजकों बिंदू, सूरज, प्रीतक ने बताया कि प्रतियोगिता 4 ओवर की रहेगी।
जिसमें विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता टीम को 31 हजार रूपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी। इससे पहले निशांत ठाकुर का सूरजपुर पहुंचने पर आयोजकों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर निशांत ठाकुर के साथ बिंदू पटवारी, संजू, प्रीतक, अश्वनी बंसल, सुधीर ठाकुर, करूण ठाकुर, सुशील ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।