विनय महाजन। नूरपुर
राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी की कमी के चलते राज्य कर एवं आबकारी राजस्व जिला नूरपुर ने जीएसटी में 51 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। वर्ष 2020 के अप्रैल से अक्तूबर महीने तक 18 करोड़ 98 लाख का राजस्व जीएसटी के माध्यम से आबकारी राजस्व जिला नूरपुर को प्राप्त हुआ है।
सरकार ने नूरपुर जिला आबकारी विभाग को ई-वे बिल का 3 महीने में 7 हजार का टारगेट सौंपा था, जिसे मात्र 2 महीने में ही पूरा कर लेने की उपलब्धि विभाग ने प्राप्त करके एक इतिहास रचा है।
बता दें कि वर्ष 2019 में अप्रैल से अक्तूबर महीने तक 12 करोड़ 60 लाख की राशि जीएसटी के रूप में सरकार को राजस्व मिला था।