विनय महाजन। नूरपुर
खनन विभाग ने चक्की खड्ड में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए शनिवार को खनन करने के लिए आने-जाने वाले रास्ते बंद कर दिए।
खनन अधिकारी नूरपुर के नेतृत्व में विभाग के अन्य अधिकारियों ने चक्की खड्ड के मौजा पैल व गुदली खननी में क्षेत्र में अवैध खनन के लिए बनाए गए रास्तों को जेसीबी की मदद से गड्ढे खोद कर बंद कर दिया।
खनन अधिकारी नूरपुर नीरजकांत ने बताया कि विभाग ने अवैध खनन को रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है और इसी अभियान के तहत शनिवार को चक्की खड्ड के मौजा पैल में अवैध खनन के लिए इस्तेमाल होने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।