राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में बीआरसी स्वारघाट के प्रांगण में मंगलवार को सामाजिक जागरूकता शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर की अध्यक्षता जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुदर्शन चौधरी ने की। शिविर में शिक्षा खंड की प्राथमिक और माध्यमिक पाठशाला के अध्यापकों तथा विद्यालय प्रबंधन समितियों के प्रधानों एवं सदस्यों ने भाग लिया।
शिविर में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2005, लैंगिक समानता, समुदाय की विद्यालय के साथ भागीदारी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा स्वास्थ्य एवं सेहत आदि विषयों पर अध्यापकों और अभिभावकों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार, डाइट बिलासपुर को-ऑर्डिनेटर राकेश संधू और बाबूराम धीमान उपस्थित रहे।
शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुदर्शन चौधरी ने उपस्थित जनसमूह के साथ अपने अनुभव एवं विचार साझा किए तथा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणामों की प्राप्ति हेतु समुदाय और विद्यालय के एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में भी उपस्थित लोगों से वार्ता की।
डाइट प्रवक्ता राकेश संधू ने लैंगिक समानता तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के ऊपर, बाबूराम धीमान ने सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकता तथा इस कार्यक्रम के प्रारूप के बारे में जबकि बीआरसीसी नरेंद्र कटवाल ने स्वास्थ्य और सेहत व अनिल शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में वक्तव्य दिए। इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अध्यापक तथा विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान और सदस्य भाग लेंगे। शिविर के पहले दिन 150 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया।